उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
प्रेमी के साथ छोले भटूरे खाते बहन को भाई ने देखा तो बीच बाजार की जमकर पिटाई

ऑपरेशन टाईम्स हाथरस।। हाथरस में छोले-भटूरे खाने निकले प्रेमी-प्रेमिका की जमकर पिटाई हो गई। यह पिटाई करने वाले कोई और नहीं प्रेमिका के भाई ही थे। सड़क पर ही जमकर तमाशा हुआ। हाथरस में एक युवती अपने प्रेमी के साथ छोले-भटूरे खा रही थी। दोनों सड़क पर ही एक दुकान पर छोले भटूरे का आनंद उठा रहे थे। इतने में प्रेमिका का भाई उधर से अपने दोस्तों के साथ गुजरा। बहन को किसी लड़के के साथ देखकर वह आग बबूला हो गया। भाई ने सड़क पर ही तमाशा खड़ा कर दिया। युवती के भाई ने प्रेमी की सड़क पर जमकर लात घूसों के साथ जमकर पिटाई कर दी। प्रेमी को पिटता देखकर प्रेमिका उसे बचाने के लिए आई तो लड़के के दोस्तों ने उसे भी बाल पकड़कर घसीटा और पीट दिया।।