सरेआम मारपीट कर गुण्डागर्दी करने वाले सरहंगो को बरगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। गौरतलब हो कि बरगवां थानाक्षेत्र के ग्राम दादर से मारपीट का एक वीडियो दिनांक 29/09/2024 को सोशल मीडिया मे खूब वायरल हुआ। मारपीट को लेकर वायरल हो रही वीडियो को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा घटना की गम्भीरता को दृष्टीगत रखते हुए मौके पर पुलिस टीम रवाना कर तस्दीक कराया गया। मौके पर तसदीक के दौरान प्रकरण के संबंध मे पीडित भागीरथी विश्वकर्मा पिता मनीराम विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष के द्वारा बताया गया कि मनोज कुमार प्रजापति पिता हंसलाल प्रजापति, प्रदीप कुमार प्रजापति पिता हंसलाल प्रजापति निवासी ग्राम दादर थाना बरगवा के द्वारा पुरानी रंजिस को लेकर मारपीट किये है। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी मोरवा केके पांडेय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा की सतत निगरानी में बरगवां पुलिस ने अनावेदकगणों के विरूद्ध धारा 115 (3) बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुए धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया जाकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहाँ से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा जेल भेज दिया गया।।