
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। प्रदेश व्यापी चल रहे नशे के विरुद्ध अभियान नशे से दूरी है जरूरी की रफ्तार बरगवां में कछुए की चाल से चलता दिखाई दे रहा है। वरगवा थाना क्षेत्र में इन दिनों नशे के अवैध कारोबार के ग्राफ इस कदर बढ़ रहे हैं कि अब युवाओं की जिंदगी नशे की आगोश में देखने को मिल रही है। एक तरफ सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री सड़कों पर उतरकर प्रदेश व्यापी चल रहे अभियान को गति देते हुए युवाओं को, बच्चों को एवं बड़ों को नशे से दूर रहने एवं नशा न करने की शपथ दिलाते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बरगवां थाना क्षेत्र में नशे का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान वरगवा थाना क्षेत्र में दम तोड़ता नजर आ रहा है। थाना क्षेत्र से महज कुछ दूर पर नसे के समान खुलेआम परोसे जा रहे हैं।
नशा है नास का कारण लेकिन वरगवा पुलिस के लिए बना आराम का सामान—
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री पोस्टर बैनर एवं लघु फिल्म के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकिया में अभियान को चलाकर नशे के विरुद्ध एक व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ा गया है।वही पुलिस अधीक्षक कई जगहों पर यह देखते पाए गए की नशा नाश का कारण है लेकिन उनके ही विभाग के कुछ पुलिसकर्मियों को नशा आराम का सामान लग रहा है। बरगवां थाना क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में किराना दुकानों पर शराब परोसी जा रही है। तो वहीं कई दुकानों से गांजे की पुड़िया भी युवाओं को हाथों में दी जा रही है।।