
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। बरग़वां थाना क्षेत्र के गोंदवाली में स्थित बघेल ढावा इन दिनों चोरी के कोयले और डीजल के खरीद फरोख्त का गढ़ बन गया है। जिसके चलते यह ढावा इन दिनों सुर्खियों में है। जिसे थाना बरग़वां का एक आरक्षक रात भर पहरेदारी कर संरक्षण दे रहा है। चर्चा है कि इस आरक्षक की ड्यूटी लगातार नाइट में लगाई जा रही है। गौरतलब हो कि हिंडाल्को महान बरग़वां में आने वाले कोयले की ट्रेलर गाड़ियां मोरवा से बरग़वां इसी रास्ते आती हैं। रात में इन्हीं गाड़ियों से डीजल और कोयले की चोरी का खेल इस ढावा में चलता है। इसे पोषित करने के लिए नियुक्त आरक्षक हर रात इन्हीं कामों में लिप्त रहता है।।
शेष अगले अंक में—-