
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। गुरुवार शाम घर से खेलते खेलते निकली 3 वर्षीय अबोध बालिका एलआईजी चौक जा पहुंची। जहां परिजनों को ना पाकर वह रोने लगी। इस बीच स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को ढूंढते हुए थाने में संपर्क साधा। जिसके बाद निरीक्षक यू पी सिंह ने पुलिसकर्मियों मौके पर भेजा। पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों की तलाश करते हुए बालिका को थाने में सुरक्षित रखा। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया के सहारे समेत स्थानीय स्तर बालिका के परिजनों की खोजबीन शुरू की। जिसके कुछ घंटे बाद बालिका के पिता को ढूंढ निकाला गया। बालिका के पिता शिव कुमार पनिका निवासी बसनिया थाना चितरंगी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गुरुद्वारा रोड स्थित कलाकुंज के पास किराए के मकान में रहता है। बच्ची घर से खेलते खेलते निकल गई थी। जिसकी परिजनों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस के इस सराहनीय प्रयास से परिजन मोरवा पुलिस की प्रशंसा करते दिखे।।