
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। मध्य प्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम (एमपीआईडीसी) ने हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड की महान एल्युमिनियम प्रोजेक्ट को 45 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। इस भूमि पर हिंडालको एल्युमीनियम सेमी फैब्रिकेटेड /डाउन स्ट्रीम उत्पाद विस्तार, एप्रोच रोड, रेल कॉरिडोर, इंटेक वेल परियोजना का निर्माण करेगा। गत वर्ष 23 अक्टूबर 2024 को रीवा में आयोजित हुई रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में हिंडालको ने अपने परिसर से लगी 45 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने का आग्रह पत्र एमपीआईडीसी को दिया गया था।
जिसमें ग्राम गिधेर से 40.20 हेक्टेयर क्षेत्रफल, ग्राम बड़ोखर से 2.43 हेक्टेयर क्षेत्रफल, ग्राम बरैनिया से 0.46 हेक्टेयर और ग्राम भीखा झरिया तहसील सरई से 2.00 हेक्टेयर क्षेत्रफल के बराबर भूमि को चिन्हित कर कुल 45.090 हेक्टेयर भूमि का आवंटन कर दिया गया है। गत दिवस इस आशय के लिए एमपीआईडीसी को हिंडालको ने 8 करोड़ 68 लाख, 83 हजार रुपये जमा करा दिए हैं। इस राशि 8 जुलाई को जमा करायी गयी है, यह राशि जमा करने के उपरांत एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक ने अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि संलग्न प्रारूप में लीज डीड निष्पादित करें और उसे 60 दिनों के भीतर पंजीकृत कराएं। यह भी की लीज डीड की तैयारी, निष्पादन और पंजीकरण के लिए सभी प्रकार की खर्चे भी हिंडालको वहन करेगा। जिसके उपरांत लीज डीड को एमपीआइडीसी के कार्यालय में पंजीकृत रूप में जमा करायी जायेगी।
सात दिनों में कब्जा लेने का निर्देश—
एमपीआईडीसी की ओर से सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के उपरांत सात दिनों में उक्त भूमि पर कब्जा लेने के लिए भी निर्देशित किया गया है। कई नियम शर्तों के उपरांत निगम ने जिले में अरसे बाद एक ऐसी इंडस्ट्री को भूमि आवंटित की है जो पहले से ही यहां पर स्थापित है। बताया जा रहा है कि एमपीआईडीसी ने हिंडालको को भी अविकसित भूमि आवंटित कर दी है। जिसे कंपनी स्वयं विकसित करायेगी। इसके लिए कंपनी को विशेष छूट प्रदान की गई है।
देवसर व सरई तहसील में होगा प्रसार—
कंपनी ने देवसर तहसील और सरई तहसील क्षेत्र में भूमि का आवंटन कराया है। जहां पर प्रोजेक्ट का विस्तार किया जाना है। जिसके लिए एमपीआईडीसी ने आंवटन के साथ ही आवंटित क्षेत्र की सीमा की जानकारी भी साझा कर दी है। जिसके आधार पर हिंडालको अपना कब्जा लेकर कार्य शुरू कर सकेगी। प्रोजेक्ट के विस्तार से जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।।