ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निदेशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०पररते की सतन् निगरानी व थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती श्रीमती अर्चना द्विवेदी और चौकी प्रभारी उनि सुधाकर सिंह परिहार के नेतृत्व में जयंत चौकी पुलिस ने हत्या के प्रयास के 01 आरोपी सहित एक विधि विरुद्ध किशोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी मुकेश कुमार तिवारी स्व. प्रेमनाथ तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी पिपरालाल चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म०प्र०) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29/07/2025 को मेरा छोटा भाई ओम प्रकाश तिवारी रात करीबन 08:00 बजे घर आकर बताया कि मैं अपने दोस्त आकाश साहू के साथ गोल मार्केट जयंत घूमने गया था। गोल मार्केट जयंत से वापस घर आ रहा था। जैसे ही समय करीबन 07:30 बजे शाम जैतपुर ग्राउण्ड़ के पास पहुंचा तो उसी समय अरविन्द्र साहू पिता दाऊलाल साहू एवं पुष्पा साहू उर्फ इन्द्रकुमार साहू पिता मिठाईलाल साहू दोनो निवासी जैतपुर के मिले जो मुझे पुराने विवाद को लेकर मॉ बहन की बुरी-बुरी गालिया देते हुए मुझे जान से मारने की नियत से लाठी डण्ड़ा से मारपीट करने लगे। अरविन्द शाह लाठी से मेरे सिर में मारा। जिससे मै गिर गया। तब वहां पर उपस्थित आकाश साहू एवं सिन्दू साहू बीच बचाव हेतु दौडे। तब तक दोनो वहां से भाग गये। भाई के सिर में अन्दरूनी गंभीर चोट व दाहिने कॉन एवं नाक से खून निकला है तथा दाहिने पैर की एडी में खून निकली चोट है। वहीं सीने में अन्दरूनी चोट आयी है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 296,109,3 (5) बीएनएस का अपराध दिनांक 31/07/2025 को पंजीवद्व कर विवेचना की गई। दौरान विवेचना आरोपियों की घटना दिनांक से लगातार प्रयास किया जो आरोपी अरविंन्द्र कुमार शाह पिता स्व० दाऊलाल शाह उम्म्र-24 वर्ष निवासी जैतपुर चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर एवं विधि विरूद्व किशोर उम्र 17 वर्ष 10 माह दस्तयाब हुए। जिनसे घटना के संबंध में पूछतांछ की गई। जो घटना घटित करना स्वीकार किये। जिन्हे दिनांक 31/07/2025 को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड़ में भेजा गया है। जो माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजेश द्विवेदी, रवि गोस्वामी, प्र०आर० सुनील मिश्रा, बीरेन्द्र पटेल, धीरेन्द्र अहिरवार, सुबोध तोमर, सिरदेलाल उईके, आर० प्रकाश सिंह, महेश पटेल, सुरेन्द्र यादव, जीवन सिंह भांटी एवं सै० रमेश द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है।।
-
GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts
Post Views: 4