
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले में इन दिनों रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है और आये दिन दर्घटना से लोगों की मौत सड़क हादसे में हो रही है। ताजा मामला जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनई में उस समय हुआ जब एक बोलेरो वाहन डीजल व पेट्रोल से भरे जेरिकेन लेकर जा रहा था। उसी दौरान बाइक सवार भलूगढ़ निवासी शिक्षक राम कैलाश वाहन की चपेट में आ गये। बोलेरो वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि शिक्षक रामकैलाश के बाइक के साथ खाई में जा गिरे। इस दौरान बोलेरो वाहन भी तेज गति होने के कारण सड़क पर चारों खाने चित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा डीजल चोरी के लिये लगी बोलेरो वाहन से हादसा हुआ है। वहीं इस हादसे में बाइक पर सवार शिक्षक भलूगढ़ के निवासी है। जिन्हें गंभीर हातल में उन्हें सिंगरौली हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई है। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक व उसके सवार लोग मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन के साथ उसके अंदर मौजूद डीजल के जेरिकेन जब्त कर लिया है।।