कियोस्क संचालक से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार, सरगर्मी से तलाश जारी
थाना माडा के बंधौरा चौकी का मामला

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। थाना माडा के बंधौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों कियोस्क संचालक से 260800/- रु की लूट करने वाले दो आरोपियों को माडा पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। गौरतलब हो कि दिनांक 08/07/2025 को फरियादी अमित कुमार शाह पिता जमेसर शाह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मलगा पुलिस चौकी बंधौरा थाना माड़ा जिला सिंगरौली (म.प्र.) जो रात्रि करीबन 09:15 बजे अपनी कियोस्क दुकान बंद कर मोटर सायकल से घर लौट रहा था। जैसे ही मलगा रोड पोखरा तालाब के पास पहुंचा तो तीन अज्ञात व्यक्ति अपने मुंह में कपड़ा बांधे हुये रोके व लाठी डण्डा से मारपीट कर फरियादी से 260800 रुपये, हिसाब की कापी रजिस्टर, बायोमैट्रिक डिवाइस, दो चाभी, एक विवो कंपनी का मोबाइल तथा जेब से एक मोबाइल सेमसंग कंपनी का निकाल कर लूट लिये। जिसके बाद एक व्यक्ति मोटर सायकल से आया और तीनो व्यक्तियो को अपनी मोटर सायकल में बैठाकर लाईट बंद कर भाग गया। जिस पर थाना माड़ा मे अपराध क्र. 373/2025 धारा 309(6) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिषेक रंजन व एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी माडा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में एक त्वरित टीम गठित कर आरोपियों की धर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पश्चात हरकत में आई पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना का खुलाशा किया गया।
गिरफ्तारसुदा आरोपी—
(1) नितीष कुमार शाह पिता श्रवण कुमार शाह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मलगा
(2) संजय कुमार साकेत उर्फ रावण पिता रामजस साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कर्सुआराजा पुलिस चौकी बंधौरा थाना माड़ा जिला सिंगरौली (म.प्र.)
वहीं मामले मे तीन अन्य आरोपी फरार है। जिनकी सरगर्मी से पता तलाश जारी है।।
जप्त मशरुका—
एक लाख रुपये नगद, एक अदद मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स कीमती 60000 रुपये एवं पांच नग मोबाइल कीमती 80000/- रुपये कुल मशरुका करीबन 240000/- रुपये।।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी माड़ा, उप निरी. बी.एल. बंसल, चौकी प्रभारी बंधौरा, स.उ.नि. राजवर्धन सिंह परिहार, पंकज सिंह, प्र.आर. राकेश विश्वकर्मा, मनीष शुक्ला, अजीत, अनीश सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, रामराजा लोधी शामिल रहे।।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एस.आई.टी. टीम—
उप निरी. पवन सिंह, प्र.आर. विजय खरे, जितेन्द्र सिंह सेगर, आरक्षक प्रशान्त केशरी, पुष्कर पोरवाल की सराहनीय भूमिका रही।।