
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सावन के पवित्र माह में सिंगरौली जिले में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जायेगी। कांवड़ यात्रा चार अगस्त को सुबह सात बजे जोगिया बीर बाबा मंदिर गनियारी टिकुरी टोला से निकलकर गाजे बाजे के साथ पचौर स्थित शिव मंदिर पहुंचेगी तथा भगवान पचौरनाथ का अभिषेक किया जायेगा। यात्रा के मीडिया प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस धार्मिक उत्सव को सफल बनाएं। कांवड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने जानकारी दी है कि यात्रा को पूरी श्रद्धा, सुरक्षा और भव्यता के साथ निकालीजाएगी। यात्रा में किसी को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। समिति के संयोजक प्रवीण सिंह चौहान ने कांवड़ियों से आग्रह है कि जलाभिषेक उपरांत किया सभी प्रसाद ग्रहण करेंगे साथ ही समस्त धर्मप्रेमी जनता से भी निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बनें। कावड़ यात्रा संचलन प्रभारी अंकित सिंह एवं बबलू विश्वकर्मा ने यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भक्त शामिल हो और यात्रा के दौरान सभी अनुशासित रहे इस हेतु आग्रह करते हुए आयोजन को सफल बनाने की अपील किया है। आयोजन समिति के संरक्षक गुड्डू सिंह ने सम्पूर्ण सिंगरौली वासियों से अपील किया है कि बाबा महाकाल की कृपा से यह यात्रा ऐतिहासिक बने और आप सभी अपनी श्रद्धा के साथ उपस्थिति दर्ज कराएं।।