
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। कोतवाली थाना क्षेत्र की खुटार चौकी पुलिस ने अवैध रेत के परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर को करहिया टोला से जप्त कर कार्यवाही की है। अवैध रेत के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 02/08/2025 को चौकी खुटार पुलिस ने शंकर साकेत पिता छोटे साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी खजुरी को अवैध रेत परिवहन करते हुये ग्राम खुटार करहियाटोला मे पकडा है। मौके के सम्पूर्ण कार्यवाही कर एक बिना नम्बर ट्रेक्स्टार 531 कम्पनी का नीले रंग की ट्रेक्टर जिसकी ट्राली मे अवैध रेत लोड कीमती 3000/- रुपये, कुल कीमती 5,53,000/-रुपये की जप्तकर आरोपी के विरद्ध अपराध धारा 303 (2), 317(5) बीएनस एवं 4/21 खान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उक्त कार्यवाही में उपनिरी. शीतला यादव, सउनि. मुनीन्द्र देव पाण्डेय, प्र.आर. सच्चिदानंद तिवारी, प्र.आर. गजराज सिंह, आर. गौरव यादव, विनोद शाक्य एवं आर. राहुल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।।