
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। दिनांक 01/08 2025 को एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के राष्ट्रव्यापी आहवान पर देश के विभिन्न कर्मचारी संघों के समर्थन से संपूर्ण हिंदुस्तान में ज्ञापन का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया। जिसके तारतम्य में मध्यप्रदेश के जिला सिंगरौली में भी ज्ञापन का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नाम पर ज्ञापन विकासखंड देवसर में उपखंड अधिकारी को एवं जिले में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें श्रीमती अंजू मिश्रा, मीडिया प्रवक्ता आजाद अध्यापक शिक्षक संघ एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष केके द्विवेदी, आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी, सरोज मिश्रा, प्रमोद तिवारी, विक्रमादित्य तिवारी, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर द्विवेदी, पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सोनी, सपाक्स के प्रांतीय पदाधिकारी एनके साहू, विकासखंड सह समन्वयक साक्षरता राजेश पांडे, तहसील स्तर के पदाधिकारी हेमंत सोनी, संजय सोनी, मोहम्मद अयूब, जेडी मिंज राकेश भगत, मनोज साकेत, मोहम्मद हनीफ, करीमुल्ला, पुष्पराज मिश्रा, संतोष कुशवाहा, शिवकुमार चतुर्वेदी, अजीत सिंह ठाकुर, जयवंत गौंड के अलावा भारी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति में पुरानी पेंशन बहाल करने एवं इअटेंडेंस व्यवस्था या तो संपूर्ण विभागों में लागू की जाए नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता है। फर्म पोर्टल पर दर्ज की जाए एवं इस दिनांक से ग्रेच्युटी की गणना की जाए। अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण किया जाए। इत्यादि मांगों के संबंध में ज्ञापन सोपा गया एवं सरकार से मांग की गई कि हमारे उक्त मांगों को पूर्ण करें। अन्यथा हम चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन एवं तत्पश्चात 25 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे।।