“नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत जियावन पुलिस ने स्कूल में चलाया जन जागरूकता अभियान
विद्यार्थियों ने ली शपथ “नशा नहीं करेंगे, न ही करने देगे”

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में चल रहे “नशे से दूरी है ज़रूरी” विशेष जनजागरूकता अभियान के तहत सिंगरौली जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज थाना जियावन पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जियावन में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज “नशे से दुरी है जरुरी” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जियावन में थाना जियावन पुलिस द्वारा एक प्रभावशाली नशा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम देवसर, एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम, प्रिंसिपल श्री साहू जी व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। जहां विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत किया गया। सिंगरौली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक मजबूत प्रयास है। विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और शपथ ने इस अभियान को नई ऊर्जा दी है।।