
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के समीपी कचनी में एक साड़ इन दिनों आतंक मचाएं हुये हैं। पिछले एक पखवाड़े के दौरान दर्जन भर से अधिक लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है। साड़ के इस आतंक से कचनी वासी दहशत में रहते हैं। वही उसे देख घरों के दरबाजों को बंद करने में विवश हैं। दरअसल पिछले एक पखवाड़े के पूर्व से कचनी मोहल्ले में एक साड़ आतंक मचा कर रखा है। आलम यह है कि सुबह से लेकर शाम तक कचनी के शगुन गार्डन के पीछे डेरा जमाए हुये हैं। जहां 24 घंटा वही अपना ठिकाना बनाये हुये रखा है और इस दौरान पैदल एवं स्थानीय निवासियों को आते-जाते देख हमला बोल देता है। यहां के रहवासी श्रीकांत द्विवेदी बताते हैं कि साड़ का आतंक इस कदर है कि अब तक करीब एक दर्जन से अधिक जिसमें हंशलाल कुशवाहा कचनी, छोटे गोस्वामी, लल्लू कुशवाहा समेत कई लोगों को निशाना बनाकर जानलेवा हमला कर चुका है। जिनका ईलाज बैढ़न के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। वही शनिवार की शाम एक अंधे व्यक्ति पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि साड़ के आतंक से मौहल्लेवासी खौफजदा हैं। बच्चों को स्कूल भेजने में भी अभिभावक डरे-सहमें नजर आते हैं। साथ ही यह भी बताया कि इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराकर साड़ को पकड़े जाने की मांग किया जा चुका है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी यह कहते हुये अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ ले रहे हैं कि साड़ों को पकड़ने का काम वन विभाग के अमले है। जबकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन प्राणियों को वन अमला पकड़ता है। फिलहाल साड़ को कौन विभाग पकड़ेगा। यह भी एक बड़ा सवाल है। लोग बताते हैं कि जिस तरह से आवारा कुत्तों को नगर निगम का दस्ता पकड़ता है। उसी तरह साड़ को भी नगर निगम अमला को पकड़ना चाहिए। किंतु ननि के जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर रहवासियों की जिन्दगी खतरे में डाल रहे हैं।
इनका कहना—
साड़ को नगर निगम नही बल्कि वन अमला पकड़ेगा। फिर भी प्रयास होगा कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।।
आरपी बैस
उपायुक्त, नपानि सिंगरौली