
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सरई थाना क्षेत्र के तेन्दुहा टोला गन्नई के निवासी चन्द्रबली सिंह गोड़ पिता सुरूददीन सिंह उम्र 70 वर्ष ने शनिवार को सरई थाने में शिकायत दर्ज करायी कि सुबह सात बजे उसकी खेत पर कुछ लोग एकत्रित थे और रामप्रसाद कुशवाहा द्वारा बरगद, आम का पौधा लगाकर बांस बल्ली गाड़ दिया गया। विरोध करने पर उसके द्वारा मारपीट की जाने लगी। पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी रामधनी यादव भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने ट्रैक्टर से उसकी जमीन को जोत लिया था तथा ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया था। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। इस पूरे मामले में विचरणीय पहलू यह है कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस था जिस दिन देशभर में आदिवासी समाज का सम्मान किया जा रहा था उसी दिन एक वृद्ध आदिवासी के साथ उसकी जमीन को जबरन कब्जा करने की नीयत से उसके साथ मारपीट की गयी जो आदिवासी दिवस की सार्थकता पर सवाल खड़ा करता है।।