
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। अवैध रेत के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी सासन पुलिस ने बिरझू पण्डो पिता सुरुजलार पण्डो उम्र 19 वर्ष निवासी करामी को अवैध रेत परिवहन करते हुए रेत लोड ट्रैक्टर सहित ग्राम झांझी से पकड़ा है।सासन पुलिस ने मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर एक बिना नम्बरी नीले रंग का ट्रैक्स्टार 540 ट्रैक्टर जिसकी ट्राली में अवैध रेत लोड किमती 5000/ कुल किमती 3,50,000/ रूपए की जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 303(2), 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उक्त कार्यवाही में उनि. संदीप नामदेव चौकी प्रभारी सासन, प्रआर, हेमराज पटेल, प्रआर. बलराज सिंह आर. विकास तिवारी, आर. जितेन्द्र की सराहनीय योगदान रहा।।