कोतवाली के सामने हो रही थी अवैध शराब की पैकारी
देशी विदेशी अवैध शराब की दो कार्टून भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले में अवैध शराब का कारोबार जोरों से चल रहा है। जिले भर में जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री बेखौफ हो रही है। अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु जो भी प्रयास हो रहे हैं वह अब तक नाकाफी साबित हुये हैं। पिछले माह 15 से 30 जुलाई तक डीजीपी पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया गया था। हालांकि इस अभियान का असर जिले में कितना रहा, यह बात किसी से छुपी नही है। अवैध शराब की पैकारी करने वालों के हौसले कितने बुलंद हैं उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोतवाली के सामने स्कूटी में दो कार्टूनों में भरकर 24 बोतल अवैध शराब पैकारी के लिए जा रही थी। उसपर पुलिस की नजर नहीं पड़ी बल्कि एक सामाजिक संगठन भगवानी मानव कल्याण संगठन ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार की शाम करीब 4 बजे कोतवाली बैढ़न के सामने वाली मार्ग से एक स्कूटी वाहन क्रमांक एपी 66 एस 6459 गुजर रही थी और किसी कार्य के लिए भगवती मानव कल्याण के संगठन के लोग किसी काम से पहुंचे थे। तभी स्कूटी में दो कार्टूनों पर उनकी नजर पड़ी। स्कूटी वाहन को पकड़कर चालक आरोपी राजेश सिंह निवासी हर्रई से पूछतांछ कर कार्टून को लाया गया। जहां उसमें देशी-विदेशी शराब निकली। स्कूटी चालक ने उक्त संगठन को बताया कि यह शराब बैढ़न के लायसेंसी दुकान से खरीदकर पैकारी के लिए ले जाया जा रहा था। उसने यह भी बताया कि यह आये दिन का काम है। उक्त शराब एवं चालक को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जहां कुल शराब 750 एमएल की 24 बोतल थी। पुलिस ने राजेश के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। वही आरोप है कि कोतवाली पुलिस एवं आबकारी के संरक्षण में शराब गांव-गांव में पैकारी चलाई जा रही है और सब का महीना फिक्स है।