
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवाली में स्थित कोलयार्ड में लंबे समय से कोयले में मिलावट की खबरें सोशल मीडिया में चल रही थी। जिसको संज्ञान में लेकर आज दिनांक 4 अगस्त 2025 को दोपहर 2:00 बजे बरगवा पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने गोंदवाली कोलयार्ड पहुंचकर यार्ड में पड़े कोयले का निरीक्षण किया तथा कोयले का सेम्पल एकत्रित करके जांच हेतु भेजा। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि कोलयार्ड में अवैध तरीके से कोयले में मिलावट की जा रही है। जिसको लेकर आज दिनांक को माईनिंग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर सैम्पल एकत्रित कर जांच हेतु भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेका कि कोयले में मिलावट हो रही है या नहीं हो रही। अधिकारियों द्वारा मौके पर रखे कोयल से संबंधित दस्तावेज भी चेक किए गए हैं।।