शातिर बदमाश फायर आम्र्स सहित पकड़ाया, 1 देशी पिस्टल व 1 कारतूस जप्त
क्राईम ब्रांच जबलपुर एवं थाना पनागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

ऑपरेशन टाईम्स जबलपुर।। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति राजेश्वरी कौरव, उप पुलिस अधीक्षक अपाराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 पिस्टल एवं कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है। थाना प्रभारी प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि अभय कनौजिया निवासी संजय नगर अधारताल का जंगल रिसोर्ट सूरमावाह में एक देशी पिस्टल लिये कोई अपराध करने की फिराक में है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। सूरमावाह स्थित जंगल रिसोर्ट मे मुुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम अभय उर्फ अन्नू कनौजिया पिता अजय कनौजिया उम्र 33 वर्ष निवासी संजय नगर अधारताल बताया। तलाशी लेने पर कमर में देशी पिस्टल खोसे मिला। पिस्टल की मैगजीन को चैक करने पर 1 कारतूस लोड होना पाया गया। आरोपी अभय उर्फ अन्नू कनौजिया के कब्जे से 1 देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी अभय उर्फ अन्नू कनौजिया के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है। जिसके विरूद्ध अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट, आम्र्स एक्ट के 11 अपराध पंजीबद्ध है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में आरोपी को अवैध फायर आम्र्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक मिथलेश त्रिपाठी, आरक्षक हरवंश सिंह तथा अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, आरक्षक रितेश शुक्ला, प्रमोद सोनी, सत्येन्द्र बिसेन तथा डीसीबी के आरक्षक रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।।