क्राइम न्यूज़बड़ी खबररीवा
पुलिस ने फायरिंग का मना किया, घटनास्थल पर मिले गोली के खोखे, घायलों के परिजन पहले से कर रहे थे गोलीबारी का दावा


हादसे में दो युवक हुए थे घायल—
रविवार शाम इंदिरा नगर स्थित बगीचे में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था। इस पूरी घटना में दो युवक घायल हुए थे। जिसमें से ऋतिक सेन को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया था। वहीं घटना में घायल दूसरे युवक आर्यन सिंह बघेल को शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले को मारपीट की घटना बताते हुए यह दावा किया था कि मौका ए वारदात में गोली चालन जैसी कोई घटना नहीं हुई। वहीं घायलों को लेकर पुलिस द्वारा मेडिकल ओपिनियन लिए जाने की बात कही गई थी।

पिस्टल से गिरे गोली के खोखे मिले—
आरोपी को लेकर घटनास्थल पहुंचे सामान थाने के पुलिसकर्मियों ने मौका ए वारदात से फायर के बाद पिस्टल से बाहर गिरे 32 बोर के तीन खोखे बरामद कर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं। इतना ही नहीं मौका मुआयना के दौरान बगीचे से गुजर रही एक नाबालिग बच्ची ने भी पुलिस को रविवार की शाम गोली की आवाज सुनने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इंदिरा नगर के बगीचा में पूरे शहर के असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। जो हर 6-8 महीने में ऐसी ही गंभीर वारदात को अंजाम देते हैं। पूरे इलाके में असामाजिक तत्वों की दहशत इतनी है कि कोई भी स्थानीय रहवासी इनके विरुद्ध बोलने की हिम्मत नहीं करता। जबकि बगीचे के ठीक सामने दो दो पूर्व सांसदों के घर बने हुए हैं। स्थानीय निवासी महेश वर्मा और जगत बहादुर सिंह ने बताया कि जिस तरह से पूरी वारदात हुई है। लोगों में दहशत का माहौल है। उधर पूरे मामले में एसपी विवेक सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं।।