
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। सीधी जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के तत्काल निराकरण व जनविश्वास को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 05 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया। जनसुनवाई में जिले से आए फरियादियों ने घरेलू विवाद, भूमि संबंधी रंजिश, मारपीट और साइबर सम्बन्धी जैसे मामलों में अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए उचित और शीघ्र कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए गए।
उपस्थित पुलिस अधिकारी—
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय श्री अमन मिश्रा, परिवीक्षाधीन डीएसपी श्री सुजीत कड़वे, नवनियुक्त डीएसपी श्री शुभम जैन, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री कन्हैया सिंह बघेल, महिला थाना प्रभारी श्रीमती रीता त्रिपाठी, थाना प्रभारी अजाक आर.एल. साकेत, निरीक्षक श्रीमती अरुणा द्विवेदी एवं थाना जमोड़ी प्रभारी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला शिकायतों पर विशेष ध्यान—
महिला फरियादियों की बातों को प्राथमिकता से सुना गया एवं संवेदनशीलता के साथ शीघ्र कार्रवाई के निर्देश तत्काल जारी किए गए।
जमीन और पारिवारिक विवाद प्रमुख रहे विषय—
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से प्राप्त अधिकांश शिकायतें जमीन विवाद व पारिवारिक कलह से जुड़ी रहीं। जिनके त्वरित निपटारे हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
तत्काल निर्देश—
जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को मौके पर ही संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए जबकि जो अधिकारी उपस्थित नहीं थे। उन्हें फोन पर निर्देशित किया गया ताकि सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके।
पुलिस-जन संवाद को मिला नया आयाम—
यह जनसुनवाई एक प्रशासनिक पहल से आगे बढ़कर पुलिस और आमजन के बीच विश्वास की कड़ी बन रही है। जिससे जनता की सहभागिता और भरोसा दोनों ही सशक्त हो रहे हैं।।