
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा तथा एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारियों के सतत प्रयासों से सीधी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग प्रकरणों में लापता नाबालिक किशोरियों को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
प्रकरण (1): थाना कमर्जी क्षेत्र—
दिनांक 30/05/2025 को थाना कमर्जी में एक परिजन द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि किशोरी आस-पड़ोस एवं रिश्तेदारी में कहीं नहीं मिली और आशंका व्यक्त की गई कि कोई व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। लगातार प्रयासों के पश्चात हाल ही में सूचना मिलने पर थाना कमर्जी की टीम ने किशोरी को मिर्जापुर (उ.प्र.) के समोगरा क्षेत्र से सकुशल दस्तयाब कर थाने लाया। वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक विवेक द्विवेदी, सउनि केसरी पांडेय एवं महिला प्रआर सविता साकेत का सराहनीय योगदान रहा।
प्रकरण (2): थाना जमोड़ी क्षेत्र—
दिनांक 09/06/2025 को थाना जमोड़ी में एक परिजन ने अपनी नाबालिक पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजन ने बताया कि रिश्तेदारी व अन्य स्थानों में खोजबीन के बाद भी किशोरी का कोई पता नहीं चला तथा शंका व्यक्त की कि उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास किए गए। हाल ही में प्राप्त जानकारी के आधार पर किशोरी को सकुशल दस्तयाब कर थाने लाया गया। वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसे परिजनों को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, उनि. वर्षा यादव, प्रधान आरक्षक सुनील बागरी तथा महिला प्रआर शांति सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।