
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पुलिस विभाग में आंशिक फेरबदल करते हुए वर्तमान बरगवां निरीक्षक रहे राकेश राका साहू को लाइन टच कर निरीक्षक मोहम्मद समीर वारसी को बरगवां थाने की कमान सौंपी है। शनिवार देर शाम जारी आदेश के बाद निरीक्षक समीर ने बरगवां थाने पहुंचकर आमद दे दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस के अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र को जाना। जिसके बाद पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में उन्होंने बताया की उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखने समेत लंबित अपराधों के निराकरण,अपराधिक गतिविधियों में लगाम व दुर्घटना के रोकथाम की रहेगी।।