बड़ी खबरमध्य प्रदेश
राखी पर टूटी जिंदगी की डोर, एक साथ 3 दोस्तों की निकली अर्थी, बिलख पड़ी तीनों की बहनें, मौत की दास्तां जानकर आखें हो जाएंगी नम


एक ही मोहल्ले से उठी तीन अर्थियां—
शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव उनके परिजनों को सौंपे गए। जिसमें खुशीपुरा निवासी मृतक राज अहिरवार, शनि अहिरवार और सुमित अहिरवार के घर एक मोहल्ले में है। तीनों दोस्तों की अर्थियां शाम को एक साथ उठी तो मोहल्ले के लोगों की आंखों से आंसू झलक पड़े। रास्ते में जिसने भी यह दृश्य देखा उसकी आंखें नम हो गई।

बहनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल—
तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार नरयावली नाका मुक्तिधाम में किया गया। वहीं चौथे दोस्त निखिल अहिरवार का अंतिम संस्कार ग्राम रिछावर में किया गया। आज रक्षाबंधन का त्यौहार है। बहनें रक्षाबंधन की तैयारी में जुटी हुई थी। राज अहिरवार की तीन बहने हैं तो वहीं सनी और सुमित की एक-एक बहन है। जबकि निखिल पांच बहनों में एकलौता भाई है। सभी बहनों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।।