
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले के माडा थाना क्षेत्र के सुलियरी गांव में लकड़ियां बीनने गए एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में रामपाल रजक नामक वृद्ध बुरी तरह घायल हो गए। भालू ने उनके हाथ का एक अंगूठा और एक उंगली चबा लिया है। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू जंगल में भाग गया। घायल बुजुर्ग रामपाल को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बैढ़न के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रामपाल ने बताया कि वह दोपहर करीब 3 बजे लकड़ियां लेने जंगल गए थे। तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण शोर मचाकर भालू को नहीं भगाते तो उनकी जान बचाना मुश्किल था। इस घटना पर मुख्य वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिल बंसल ने बताया कि सिंगरौली के ज्यादातर जंगली इलाकों में भालू बड़ी संख्या में मौजूद हैं और अकसर खाने की तलाश में रिहाइशी इलाकों के पास आ जाते हैं। इस घटना पर मुख्य वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिल बंसल ने बताया कि सिंगरौली के ज्यादातर जंगली इलाकों में भालू बड़ी संख्या में मौजूद हैं और अकसर खाने की तलाश में रिहाइशी इलाकों के पास आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि घायल वृद्ध को वन विभाग की ओर से नियमानुसार क्षतिपूर्ति दी जाएगी। उन्होंने जंगल के पास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी। घटना की सूचना मिलने पर माडा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार ग्रामीणों को अकेले जंगल में न जाने की सलाह देती है। उनका कहना है कि अगर कई लोग साथ होते हैं तो भालू हमला नहीं करते लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण लापरवाही करते हैं। मिश्रा ने बताया कि अगस्त महीने में यह तीसरी घटना है जब भालू ने किसी ग्रामीण पर हमला किया है।