
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम से विशाल साईकिल रैली को राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती राधा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज़ादी के 79वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए जिले में अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान की जागरूकता के लिए राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय विधायक प्रतिनिधि चितरंगी रविन्द्र चतुर्वेदी, के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित विशाल साइकिल रैली को राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला स्तर पर भव्य एवं ऐतिहासिक साइकिल रैली में राज्य मंत्री, विधायक, कलेक्टर, एसपी, प्राधिकरण अध्यक्ष, निगम अध्यक्ष, रैली की अगुवाई की। यह साइकिल रैली चुनकुमारी स्टेडियम से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से मजन मोड चौराहे पहुंची फिर मुख्य मार्ग से पुनः चुनकुमारी स्टेडियम पहुंची। रैली में शामिल छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु बैंड बाजों के साथ देश भक्ति से ओत प्रोत गीत बज रहे थे। रैली में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम सृजन बर्मा, सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते, नगर निगम प्रभारी आयुक्त आर पी बैस, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, विद्यालयों के छात्र छात्राएं एवं आम जन रैली में शामिल रहे।।