सफेद टी-शर्ट पहन कर विपक्षी सांसदों ने किया प्रभावी प्रदर्शन
124 साल की मिंता देवी फर्स्ट टाइम वोटर, हमारा वोट, हमारा अधिकार, हमारी लड़ाई

नई दिल्ली।। संसद के मानसून सत्र के 17वें दिन विपक्ष कुछ अलग अंदाज में नजर आया। दरअसल कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के अनेक सांसद मकर द्वार पर मिंता देवी के नाम और तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर प्रदर्शन करते देखे गए। एसआईआर और वोट चोरी मामले को लेकर विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है और सदन में चर्चा की मांग करते हुए इसका विरोध कर रहा है। संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे विपक्ष का दावा है कि मिंता देवी बिहार चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में 124 साल की फर्स्ट टाइम वोटर चोरी हो गई है। इससे पहले सप्ताह के अंत में एक सप्ताह की शुरुआत हुई हैं। प्रदर्शन के दौरान विपक्षी सांसद अवर वोट, अवर राईट, अवर फाइट लिखा बैनर लिए हुए थे। वहीं कुछ सांसदों ने वोट चोरी बंद करो नारे लिखे बैनर भी हाथों में थामें हुए थे। गौरतलब है कि विपक्ष के हंगामें के चलते सदन के कार्यवाही लगातार बाधित रही है। अनेक महत्वपूर्ण विधेयकों पर सदन में चर्चा भी नहीं प्रथम दिवस ही बिना चर्चा और बहस के ही अनेक विधेयक पास कर दिए गए हैं। इस पर भी विपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि बिना चर्चा विधेयक पास करवाना उचित नहीं है। बताते चलें कि सोमवार को लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेस बिल, नेशनल एंटी-डोपिंग (संशोधन) बिल और इनकम टैक्स (नंबर 2) बिल आदि बिल बिना चर्चा पास हुए हैं। मंगलवार को विपक्ष द्वारा सफेद टी-शर्ट पहनकर किए गए जोरदार प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।।