
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। आज दिनांक 12/08/2025 को डायल-100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कान्वेयर के पास एक बालक मिला है। जो अपना नाम अंश विश्वकर्मा पिता अलंकार विश्वकर्मा उम्र 11 वर्ष निवासी खुटार बता रहा है। सूचना मिलते ही डायल-100 ड्यूटी में लगे प्रआर 47 सच्चिदानंद तिवारी द्वारा तत्काल चौकी प्रभारी खुटार उप निरीक्षक श्रीमती शीतला यादव को अवगत कराया गया। डायल-100 के पायलट अवनीश दुबे के साथ कॉलर से संपर्क कर तुरंत कान्वेयर स्थल पर पहुँचे और बच्चे के पिता का पता खुटार बाजार में लगाया। इसके बाद अंश विश्वकर्मा को सुरक्षित रूप से उनके पिता अलंकार विश्वकर्मा के सुपुर्द किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी खुटार उप निरीक्षक श्रीमती शीतला यादव, प्रआर 47 सच्चिदानंद तिवारी,आर 637 गौरव यादव, डायल-100 पायलट अवनीश दुबे, जय प्रकाश साहू एवं अन्य समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।