लापता अर्चना तिवारी की तलाश में जुटी 4 जिले की पुलिस, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

ऑपरेशन टाईम्स भोपाल।। इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही एक एडवोकेट पिछले चार दिनों से लापता है। बताया जा रहा है कि वह अचानक चलती ट्रेन से गायब हो गई। घटना के बाद से मध्यप्रदेश के चार जिलों की रेल पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है। बीते 96 घंटों से विभिन्न स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन अब तक न तो युवती का कोई पता चल सका है और न ही कोई ठोस सुराग हाथ लगा है। कटनी जिले के मंगलनगर इलाके की रहने वाली 28 वर्षीय अर्चना तिवारी शुरू से ही होनहार और पढ़ाई में बेहद आगे थीं। अर्चना ने LLB कटनी तो LLM की पढ़ाई जबलपुर में रहकर पूरी की। इस दौरान वो हाइकोर्ट में प्रैक्टिस भी करती थीं। पिता का साया हटने के बाद बड़े पिता बाबू प्रकाश तिवारी जो खुद भी कटनी न्यायालय में वकील हैं। उन्होंने बेटी अर्चना तिवारी की लगन को देखते हुए उसे सिविल जज की तैयारी के लिए इंदौर भेज दिया। जहां अर्चना सत्कार गर्ल्स हॉस्टल में रहकर कौटिल्य एकेडमी से सिविल जज करती और बाकी समय में कोर्ट की प्रैक्टिस करती। इसी बीच रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर अर्चना ने 7 तारीख के लिए ट्रेन नंबर 18233 इंदौर बिलासपुर ट्रेन से कटनी जाने का रिजर्वेशन करवा लिया। उसके बाद एक बैग और झोले में जरूरी सामान सहित अपने भाइयों के लिए राखी, रुमाल रखकर ट्रेन में सवार हो गई।
ट्रेन में 2-3 बार फोन पर बात हुई—
परिजनों ने बताया कि ट्रेन में बैठने से लेकर भोपाल पहुंचने तक करीब 2 से 3 बार मोबाइल फोन पर अर्चना से बात हुई। वहीं जब ट्रेन कटनी साउथ स्टेशन पहुंची तो बेटी अर्चना नहीं मिली। कॉल किया तो फोन बंद आ रहा था। भाई तत्काल स्टेशन पहुंचा लेकिन वह ट्रेन में नहीं मिली और गाड़ी चल दी। परिजनों को पहले लगा कहीं मोबाइल तो चोरी नहीं हो गया। बेटी अर्चना की नींद तो नहीं लगी हुई है। इसी संशय में उमरिया जिले में रह रहे मामा को कॉल करके स्टेशन जाकर बेटी अर्चना की स्थिति जानने और उतारने की बात कही। तभी मामा ने स्टेशन पहुंचकर पाया कि नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच B3 के बर्थ नंबर 3 में सिर्फ बैग के सिवा कुछ नहीं। अर्चना को काफी ट्रेन में तलाशा और आस पास के यात्रियों से पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
हॉस्टल से ऑरेंज ड्रेस में निकली—
मामला गंभीर होता देख तत्काल परिजनों ने उसके हॉस्टल के दोस्तों से लेकर अन्य लोगों को कॉल कर उसकी जानकारी ली लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद GRP थाने पहुंचे परिजनों ने बेटी अर्चना की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी दौरान इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल से अर्चना तिवारी के निकलते का CCTV फुटेज समाने आया। जिसमें वो ऑरेंज ड्रेस में एक झोले और बैग के साथ निकलते नजर आ रही है।
4 जिले की रेल पुलिस कर रही तलाश—
पूरे मामले पर कटनी GRP में पदस्थ एसआई अनिल मरावी ने बताया कि अर्चना तिवारी की गुमशुदगी दर्ज करते हुए लास्ट लोकेशन भोपाल आने पर जांच डायरी भोपाल भेज दी गई। जहां CDR सहित लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। एक जानकारी के मुताबिक अर्चना की लास्ट लोकेशन नर्मदापुरम में निकली है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम से लेकर कटनी रेल पुलिस अलर्ट मोड में है। हालांकि रेल यात्री सुरक्षा में बड़ी चूक का काम ट्रेन में लगे CCTV कैमरे ने किया है। बताया जा रहा है कि एसी कोच में लगे CCTV कैमरे के फुटेज ब्लर होने के चलते पुलिस अब तक उसका सुराग नहीं लगा सकी।
96 घंटे से अर्चना तिवारी की तलाश जारी—
पुलिस ने 7 अगस्त को अर्चना के आस पास की सीटों में यात्रा कर रहे लोगों से भी सम्पर्क करते हुए पूछताछ की। इसके बाद NDRF के दल के साथ रेल ब्रिज के नीचे बहती नदी में भी उसकी तलाश की लेकिन अर्चना का अब तक पता नहीं चल सका। वहीं कटनी पुलिस ने भी परिजनों के बोलने पर एक उचित इनाम की घोषणा की। जिसमें नाम गोपनीय रखने के साथ कटनी कंट्रोल रूम नंबर के साथ कोतवाली थाने का नंबर जारी किए हैं। फिलहाल अर्चना तिवारी को गायब हुए करीब 96 घंटे बीत चुके हैं। अभी भी तलाश जारी है।।