
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। अवैध मादक पदार्थों के विरूध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चितरंगी पुलिस ने बीस सीसी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जप्त की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चितरंगी से एक व्यक्ति अबैध मादक पदार्थ कोरेक्स सिरफ बिक्री करने बिना नम्बरी स्प्लेण्डर मोटर साईकिल से कर्थुआ ले जा रहा है जो उक्त सूचना पर थाना प्रभारी चितरंगी व्दारा टीम गठीत कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के अनुरूप कार्यवाही हेतु टीम को निर्देशित किया। टीम पिपरवान तिराहे के पास (चितरंगी कर्थुआ रोड) पास घेराबंदी कर बिना नम्बरी स्प्लेण्डर मोटर साईकिल को रूकवाया गया जाकर संदेही को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलासी ली गई तो आरोपी के पास डिग्गी मे मादक पदार्थ कोडीन युक्त सिरप बरामद हुआ। उसका नाम पूछे जाने पर अपना नाम सुरेश कुमार साकेत पिता मोतीलाल साकेत उम्र 27 वर्ष निवासी चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र) बताया । आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मौके की कार्यवाही पूर्ण कर थाना हा.जा. पर अप. क्र. 281/2025 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया । उक्त कार्यवाही में निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी), उनि. सुरेन्द्र यादव, सउनि. सतीष दीक्षित सउनि रामजी पाण्डेय आर. मुकेश पाण्डेय, सुदर्शन चौहान, सुभाष पाल, सर्वदानन्द राय, सचिन शुक्ला धनसिह डाबर, अजय यादव, शुभम पटले, बीर प्रताप सिह, वर्षा पंथी, सैनिक बुध्दसेन यादव, कृष्ण कुमार प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही