
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। प्रभारी खनिज अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के कुशल मार्गदर्शन मे बुधवार दिनांक 25/06/2025 को सीधी जिले में अवैध परिवहन रोक-थाम हेतु खनिज दल द्वारा बघवार वन नाका के पास एक हाइवा वाहन क्रमांक एमपी 17 जेड के 9031 को अभिवहन पार पत्र में अंकित मात्रा से अधिक मात्रा में खनिज रेत का परिवहन (ओव्हरलोड परिवहन) करते पाए जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ पिपरावं चौकी में खड़ा कराया गया। इसके अतिरिक्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक एमपी 53 एए 5819 को बिना अभिवहन पास के खनिज रेत का परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना रामपुर नैकिन में खड़ा कराया गया है। खनिज रेत का परिवहन कर रहे उक्त जप्त वाहनो के वाहन चालक/वाहन स्वामियों के विरुद्ध म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे प्रभारी खनि निरीक्षक श्री देवेंद्र महोबे, नगर सैनिक श्री शिवशंकर सिंह, नंदीलाल रावत, अनिल पाठक व अश्वनी तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।