
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र में जेसीबी वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे सिंगरौलिया-हीरवाह मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास के सामने हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान शासकीय विद्यालय मकरोहर में पदस्थ शिक्षक रामचंद्र गणेशीय के रूप में हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद जेसीबी का बकेट उनके सिर पर लगा, जिससे सिर बुरी तरह फट गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रामचंद्र गणेशीय छत्तीसगढ़ के जयपुर जिले के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलने पर बैढ़न थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हीरवाह पुलिया के ठीक पहले सड़क पर मोटरसाइकिल के पास ही शिक्षक का शव मिला। हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर बैढ़न थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हीरवाह पुलिया के ठीक पहले सड़क पर मोटरसाइकिल के पास ही शिक्षक का शव मिला। हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने इस हादसे का कारण सड़क पर बने गहरे गड्डों को बताया। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद इस सड़क की हालत और भी खराब हो गई है, जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। यह मुख्य मार्ग बैढ़न शहर को सिंगरौली एयरपोर्ट से भी जोड़ता है, लेकिन नगर निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।।