कुलगाम में 3 दिन से भीषण एनकाउंटर जारी, अब तक 3 आतंकी ढेर

कुलगाम।। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान जारी है. यह मुठभेड़ लगातार तीसरे दिन भी जारी रही, जिसमें अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. सेना के अनुसार यह वर्ष 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आतंक रोधी ऑपरेशन हो सकता है. इस ऑपरेशन में एक जवान के घायल होने की भी सूचना है. बड़ी संख्या में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें इस अभियान में जुटी हैं. सुरक्षा बलों को 1 अगस्त को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद पूरे जंगल क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया गया. छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे तलाशी मुठभेड़ में बदल गई. पूरे इलाके में हाईटेक सर्विलांस उपकरण लगाए गए हैं और स्पेशल पैरा फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक और सेना की 15वीं कोर के कमांडर इस पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार यह इस हफ्ते जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ तीसरी बड़ी मुठभेड़ है. इससे पहले सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों- सुलेमान, अफगान और जिब्रान को मार गिराया था. इन आतंकियों ने 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या की थी. वहीं, 31 जुलाई को पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दो और आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस के अनुसार ये दोनों पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. अब कुलगाम के घने जंगलों में जारी मुठभेड़ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. अभियान की संवेदनशीलता और आतंकियों की संख्या को देखते हुए पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.