ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र में जेसीबी वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक शिक्षक की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास सिंगरौलिया-हीर्रवाह मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास के सामने हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान शासकीय विद्यालय मकरोहर में पदस्थ शिक्षक रामचंद्र गणेशीय के रूप में हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद जेसीबी का बकेट उनके सिर पर लगा। जिससे सिर बुरी तरह फट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रामचंद्र गणेशीय छत्तीसगढ़ के जयपुर जिले के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली बैढ़न पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर जाना था। जिसके लिए न शव वाहन उपलब्ध हो सका और न ही शव को उठाने के लिए स्ट्रेचर। जिसे अस्पताल ले जाने के लिए जानवरों की तरह उठाकर पिकअप वाहन में लेकर कोतवाली पुलिस लेकर गई। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो तरह तरह के सवालात उठने शुरू हुए। लोगों ने इस तस्वीर को देखकर कहा कि पुलिस का यह अमानवीय चेहरा सामने निकलकर आया है। कमसे कम मरने के बाद तो सम्मान से उठाकर ले जाना था। जिले में इतना बड़ा ट्रामा सेंटर और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध है। क्या एक स्ट्रेचर तक पुलिस नहीं मगा सकती थी ? जल्दबाजी के चक्कर में पुलिस ने शव को अमानवीय तरीके से उठाकर ले जाना बिल्कुल ही गलत है। तस्वीरें जब ऐसी आती है तो सवाल उठाना भी लाजमी है।।
-
GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts
Post Views: 2