
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। ग्राम पंचायत क्षेत्र जोगियानी में प्रधानमंत्री सड़क बड़गड़ बार्डर पर म०प्र० शासन की भूमि आठनं0 627, 628 में से ग्राम जोगियानी हेतु आम रास्ता लम्बे समय से चला आ रहा था किन्तु उक्त भूमि पर सरहंग व्यक्ति रिचकऊ सिंह गोड पिता स्व० बबई सिंह गोड व नारेन्द्र सिंह पिता रिचका सिंह निवासी बड़गढ़ के द्वारा पिछले 2 वर्ष पूर्व मकान बनाकर व बाड़ लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिये जाने से ग्रामवासियों का, मवेशियों को लाने ले जाने तथा कृषि कार्य हेतु ट्रेक्टर वाहन का आवागमन बाधित हो गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसीलदार माड़ा के पास ज्ञापन देकर रास्ता बहाल कराये जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में थाना माडा व तहसीलदार माड़ा को रास्ता बहाल कराये जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें हल्का पटवारी को मौका जाँच करने का निर्देश दिया गया था. तथा नायब तहसीलदार द्वारा भी मौका जाँच कर रास्ते से बाड़ हटाने का निर्देश भी दिया गया था किन्तु आज दिनांक तक उक्त आम रास्ता बहाल नहीं हो पाया है। बरसात का समय चल रहा है और सड़क निर्माण न हो पाने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। उक्त सरहंग लोगों द्वारा आम जनता से विवाद भी किया जा रहा है कि बाड़ नहीं हटायेंगे जिसको जो करना हो कर ले। ऐसी स्थिति में मौका जाँच कराया जाकर रास्ता बहाल कराया जाना जनहित में आवश्यक है।