
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले में पिछले कुछ दिनों से रोज दिन की धूप और दोपहर के बाद बरसात का ट्रेंड का बन गया है। ये सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। खासकर जिला मुख्यालय वैढ़न में पिछले कुछ दिनों से जो बारिश रुक-रुक कर हो रही थी, वह रफ्तार नहीं पकड़ रही थी। जिससे उमस भी असरदार रह रही थी, लेकिन शनिवार व रविवार को रोजाना की भांति जब बादलों ने डेरा डाला, तो वैढ़न शहर के जोरदार वर्षा हुई।
जोरदार वर्षा से उफनाये नाले-नालियां—
शहर के जिन हिस्सों में तेज वर्षा का सिलसिला बना रहा, वहां कुछ ही देर में नाले-नालियां ओवरफ्लो होकर उफनाने लगे। इसकी वजह अधिकांश जगहों पर चोक पड़ी नालियां भी रही। वहीं, वर्षा की रफ्तार इतनी तेज रही कि हिर्रवाह रोड में जहां पर ढलान है वह ढलान में भी पूरी रोड पर बारिश का पानी भरकर जिस प्रकार से बह रहा था, जैसे लेवल वाली जगहों पर पानी भर जाता है। सड़कें कीचड़ से सराबोर वैढ़न शहर के जिस हिस्से में जोरदार वर्षा हुई, उस तरफ अधिकांश सड़कें सीवर लाइन आदि कार्यों के नाम पर खोदी गई थी और उन्हें दुरुस्त तक नहीं किया गया है। जिसके कारण बारिश के पानी से इन खोदी गई सड़कों की मिट्टी कीचड़ के रूप में तब्दील होकर पूरे मार्ग पर बिखरी रही और राहगीरों के लिए मुसीबत बनती रही।
चितरंगी में रोज सर्वाधिक वर्षा जारी—
जिले में अब तक 9.7 इंच (247 एमएम) औसत वर्षा हो चुकी है। इसमें क्षेत्रवार वर्षा के मामले में चितरंगी लगातार आगे बना हुआ है। अब तक (5 जुलाई की सुबह 8.30 बजे तक) चितरंगी क्षेत्र में 16.1 इंच (409.8 एमएम), सिंगरौली क्षेत्र में 10.2 इंच (260.5 एमएम), माड़ा क्षेत्र में 9.3 इंच (238.5 एमएम), देवसर क्षेत्र में 8.7 इंच (221) एमएम) और सरई क्षेत्र में 4.1 इंच (105.4 एमएम) वर्षा दर्ज की गई।