अब आतंकवादियों के सिर पर मंडरा रही मौत, सेना ने ‘रूद्र’ हेलिकॉप्टर उतारा

कुलगाम।। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चल रहे अभियान में सेना ने ऐसी चाल चली है, जिससे आतंकियों की मौत तय है। पहली बार सेना ने इस संभाल लिया ऑपरेशन’ ऑपरेशन में ‘रूद्र’ अटैक हेलिकॉप्टर को उतारा है, वह भी पूरे हथियारों के साथ। 20 मिमी की ऑटोमैटिक गन से लैस रूद्र अब आतंकियों के सिर पर मंडरा रहा है। जहां कोई हिला, वहीं सीधा गोला दागा। इस ऑपरेशन में सेना को इनपुट मिला कि कुछ आतंकी एक घने इलाके में छिपे हैं और फायरिंग कर रहे हैं। तो जमीन से लड़ते-लड़ते अब आसमान से भी बंदूकें गरजने लगीं और रूद्र ने मोर्चा है। रूद्र की तैनाती से ये ‘नो एस्केप बन गया है। कोई खिड़की से भागे या जंगल में छिपे, रूद्र सब देख रहा है, सब पर वार कर रहा है। इस हेलिकॉप्टर के आते ही आतंकियों का मूवमेंट बंद और हौसले पस्त हो गए हैं। सेना का इरादा अब बिलकुल साफ है, जो बंदूक उठाएगा, वो बचेगा नहीं। ‘रूद्र’ का इस्तेमाल इस बात का इशारा है कि अब सिर्फ जवाबी फायरिंग नहीं, प्रीसिशन स्ट्राइक होगा और वो भी हवा से। कोई भी आतंकी बच नहीं पाएगा। ग्राउंड पर ऑपरेट कर रहे जवानों को रूद्र से रीयल टाइम सपोर्ट मिल रहा है। जहां आतंकियों की हलचल दिखती है, वहीं से आदेश आता है, गोली चलाओ। रूद्र अब गेमचेंजर है। इससे अब ऑपरेशन लंबा नहीं खिंचता, सीधे खात्म होता है।