
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सरई थाना अंतर्गत बरका चौकी के खाखीपार दुधिया टोला इलाके में मंगलवार की देर शाम एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चला रहे 35 वर्षीय नरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ बाइक पर बैठी दोनों मासूम बेटियाँ काजल (9) और रिटु (17)-गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद दोनों बच्चियों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहाँ उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नरेंद्र सिंह अपने दोनों बेटियों के साथ बाइक पर सवार होकर उन्हें कुछ खाने पीने के सामान दिलाने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को सामने से ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि नरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बच्चियाँ सड़क पर बुरी तरह घायल हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चियों को जिला चिकित्साय में भर्ती कराया गया। बताया जाता है क बुधवार को एक बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुये उसे बेहतर उपचार के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सरई पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया प्रशासन ने मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। यह हादसा ना केवल एक परिवार के लिए शोक का कारण बना बल्कि पूरे इलाके में मातम छा गया। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर नाराज़ हैं और यातायात नियमों की अनदेखो को जिम्मेदार मान रहे हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन की ओर से सख्त कदम न उठाए जाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।।