
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। मोरवा एसडीओपी रहे एसडीओपी केके पाण्डेय ने गुरुवार दोपहर निवाड़ी के लिए अपनी रवानगी ले ली। गौरतलब है कि बीते माह 28 जुलाई को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में जहां 2022 बैच के आईपीएस अफसर गौरव पांडे को मोरवा एसडीओपी का पदभार सौंपा गया था। वहीं करीब 2 वर्षों तक मोरवा एसडीओपी के पद पर तैनात रहे कृष्णकुमार पाण्डेय का स्थानांतरण बतौर एसडीओपी निवाड़ी के लिए किया गया था। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह बरगवा पुलिस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के के पाण्डेय को रवानगी के दौरान भावभीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में बरगवां निरीक्षक राकेश शाहू समेत बरगवां थाना के पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस दौरान सभी ने अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय को नए जिले में प्रभार समेत उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिसकर्मियों ने पुष्पगुच्छ, साल व श्रीफल भेंट कर एसडीओपी केके पाण्डेय का सम्मान किया।।