
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। बुधवार सुबह रीवा से स्थानांतरित होकर आए आईपीएस गौरव पांडे ने मोरवा पहुंचकर बतौर एसडीओपी का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री से मुलाकात कर आवश्यक दिशानिर्देश लिए। गौरतलब है कि बीते माह 28 जुलाई को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में जहां 2022 बैच के आईपीएस अफसर गौरव पांडे को रीवा से स्थानांतरित कर मोरवा एसडीओपी का पदभार सौंपा गया था, वहीं करीब 2 वर्षों तक मोरवा एसडीओपी के पद पर सेवाएं दे रहे कृष्ण कुमार पाण्डेय का स्थानांतरण बतौर एसडीओपी निवाड़ी के लिए किया गया था। देर शाम एसडीओपी कार्यालय मोरवा पहुंचे गौरव पांडे ने मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह समेत माड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा के साथ समीक्षा बैठक की। वहीं गुरुवार सुबह औपचारिक वार्ता में नवागत एसडीओपी गौरव पांडे ने बताया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं और उसके उत्पन्न हो रहे लॉ एंड आर्डर में कमी लाने समेत लंबित अपराधों के निराकरण की रहेगी। इसके अलावा देवास के बाद सिंगरौली जिले में पुलिस विभाग के कार्य प्रणाली को डिजिटलाइजेशन भी उनके कार्य में शुमार रहेगा।।