
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। जिले के नगर परिषद मझौली अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 8 में तालाब में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को दोपहर लगभग 1 बजे सुनील द्विवेदी पिता ज्वाला प्रसाद द्विवेदी 25 वर्ष घर से कुछ दूरी पर बने तालाब (सरग तलइया) में नहाने के लिए घुसा था जहां ज्यादा पानी होने के कारण युवक डूब कर अपनी जान गवां बैठा हाँलाकि उसको डूबता देख पास में ही बने घर के सदस्यों द्वारा हल्ला गुहार किया गया लेकिन बचाने के लिए कोई तालाब की गहराई में नही उतर सका। जबकि घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विशाल शर्मा मौके पर पहुँचे व अपने एक पुलिस जवान व ग्रामीण की मदद से लगभग आधे घण्टे की मशक्कत के बाद युवक की तलास कर उसे पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसे स्थल पंचनामा तैयार कर पी एम के लिए मरचुरी लाया गया।
मातम में बदली कजरिया पर्व की खुशी—
मझौली नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 08 में स्थित सरग तलइया में एक युवक के डूब जाने की खबर से समूचे नगर क्षेत्र में मातम पसर गया। बता दें कि एक तरफ लोग कजरिया पर्व मनाने में तैयारी में जुटे थे दूसरी तरफ सुनील द्विवेदी के मौत की खबर सुनते ही लोग मायूस हो गए। ज्ञात हो कि कजरिया का पर्व समूचे विंध्य में दोपहर बाद मनाया जाता है लेकिन मझौली नगर में इस घटना से सभी की खुशियों पर पानी फेर दिया है।