
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम बरिगवा के पास जंगल में एक दलित युवती के साथ हुये सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से सभी को जिला जेल भेज दिया गया है। आरोपियों में कृष्ण मुरारी रावत उर्फ शोले कठौतहा, लोले यादव मर्चवार बढ़ौरा, धीरेश विश्वकर्मा चूल्ही और विकास रावत कठौतहा शामिल हैं। मालूम रहे कि पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीमों ने दबिश कार्रवाई में बुधवार शाम को ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि में पुलिस टीम को देर गिरफ्तार करने में सफलता मिली। घटना के दौरान पीड़िता अपने प्रेमी के साथ जंगल की ओर घूमने और फोटो खिंचवाने गई थी। तभी घात लगाए बदमाशों ने प्रेमी पर डंडे से वार कर उसे घायल किया और युवती को जबरन जंगल में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस चौथे फरार आरोपी की तलाश को बताया कि मैं मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे अपने दोस्त के साथ बरिगवा गांव की तरफ गई थी, जहां फोटो खिंचवाने के लिए जंगल की तरफ हम दोनों निकल गए। इसके बाद चार लोग घात लगाकर बैठे हुए थे और जैसे ही हम नीचे उतरने लगे, वैसे ही मेरा मुंह दबा लिया। मेरे दोस्त के सिर पर एक डंडा मारा, जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद मुझे उठाकर तीन लोग ऊपर जंगल की ऊंचाई तक ले गए और सभी ने मिलकर मेरे साथ दुष्कर्म किया है। मैं रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, उनके पैर पड़ती रही, पर किसी ने मुझ पर दया नहीं की। इसके बाद उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो तुम दोनों को जान से खत्म कर देंगे। फिर मेरा और मेरे दोस्त का फोन लेकर सभी भाग गए। इसके बाद मैं जंगल से भागकर नीचे आई और गांव वालों को इसकी सूचना दी। चुरहट थाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 138, 70 ए, 64(2), 115 (2), 351 (3) बीएनएस का मामला दर्ज किया गया था।।