सफलता की कहानी : पीएम जनमन आवास योजना से फूलबाई बैगा के पक्के आवास का सपना हुआ पूरा

ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना गरीब आदिवासी परिवारों के लिये लाभकारी सिद्ध हो रही है। शासन की इस महती योजना से लाभान्वित सीधी जिले की जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत केशलार के ग्राम घोरबंधा निवासी श्रीमती फूलबाई बैगा पति पतिलाल बैगा का पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से साकार हुआ है। फूलबाई बैगा मजदूरी करके अपने परिवार का गुजर-बसर करती है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से पक्का मकान बनाना इनके लिये किसी सपने से कम नहीं था। शासन की इस योजना से लाभ पाकर फूलबाई बैगा बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि पीएम जनमन अभियान में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन धन खाते, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि योजनाओं का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के आवास घटक, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिये आवास प्रदान करना है, से विशेष पिछड़ी जनजातियों को संबल मिला है। श्रीमती फूलबाई बैगा ने योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया है।