
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सरई थाना क्षेत्र के भरसेड़ी गांव निवासी रामनरेश यादव अपने 19 वर्षीय बेटे विमलेश के साथ बाइक पर पीछे बैठकर सीमेंट लेने जा रहे थे। पिता-पुत्र घर से कुछ दूरी पर पहुंचे थे, तभी तभी सामने से तेज गति में आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पीछे बैठा पिता दूसरी तरफ गिर गया और बेटा ट्रेलर के पिछले पहिये की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चके में फंसे युवक को ट्रेलर चालक काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। सड़क पर घायल पड़े पिता की नजरों के सामने यह सब हुआ लेकिन चाहकर भी वह अपने पुत्र को नहीं बचा पाया। क्योंकि पिता के सिर और हाथ पैर में इतनी गंभीर चोटें पहुंची हैं कि वह सड़क पर ही कराहता पड़ा रहा। घटना गुरुवार शाम 6 बजे के आसपास की रही।
प्रधानमंत्री सड़क पर चल रहे हैवी वाहन—-
सड़क हादसे में बेटे की मौत होने और पिता के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलने के बाद परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गये। सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े पिता को किसी तरह से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जबकि बेटे के शव के पास परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में खड़े हो गये और सड़क पर जाम लगा दिया। गुस्साए गांव के लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री सड़क होने के बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा राखड़ परिवहन के लिए ट्रेलर और ट्रकों को आने-जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है जो सरासर गलत है।