
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को शहरी क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया जो थाना बैढ़न, थाना विंध्यनगर, थाना नवानगर के क्षेत्रो में निकाला गया। इसी प्रकार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहों, बाजार एवं संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।
ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी से सतत निगरानी—
जिला मुख्यालय सहित जिले के संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों तथा शहर के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी—
सिंगरौली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के द्वारा जिले के सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की पोस्ट जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ सकती हो ऐसी पोस्ट, शेयर, कमेंट न करें एवं इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधि प्रकाश में आने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम सिंगरौली के मोबाइल नंबर 7049134457 पर या पुलिस स्टेशन पर सूचित करें।