डीजे की आवाज से टूटी टीआई की नींद तो फूटा पुलिस का गुस्सा
पिता की सेवानिवृत्ति की खुशी मना रहे युवक को पहले बाल पकड़कर घसीटा, फिर भेजा जेल

ऑपरेशन टाईम्स चुरहट (सीधी)।। सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी गणपत पटेल के बेटे आर्यन को दिनदहाड़े अपने पिता की सेवानिवृत्ति की खुशी में डीजे की धुन में जूलूस निकालना महंगा पड़ गया। पुलिस ने बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाने के आरोप में मिसिरगवां निवासी आर्यन और उसके दो दोस्तों प्रकाश पटेल और कार्तिक पटेल को जेल भेज दिया है। घटना 31 जनवरी की है। घटना से संबंधित वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सच सामने आया। तकरीबन साढ़े 4 मिनट के वीडियो में चुरहट टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा पुलिस कालोनी के अपने बंगले में सिविल ड्रेस में गुस्से में नजर आते हैं। उन्होंने फोन कर थाने से सिपाही बुलाए। जुलूस बंगले के सामने से गुजरा तो टीआई गहरी नींद में थे। शोर शराबे से उनकी नींद टूटी तो उन्हें गुस्सा आ गया। आते ही पुलिस वालों ने आर्यन और एक अन्य युवक के बाल पकड़ कर घसीटा, मारपीट की और जबरिया जीप में डालकर थाने ले गए।
6 धाराओं में अपराध दर्ज, पुलिस कर्मियों से मारपीट का भी आरोप—
चुरहट पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के सेक्सन 15 के अलावा बीएनएस की धारा 132, 121, 221, 351 (3) 3 (5) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। मामला संज्ञान में आने पर सीधी के पुलिस अधीक्षक डा. रविंद्र वर्मा ने कहा कि मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में चुरहट टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि दिन में भी डीजे बजाने के लिए अनुमति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल साढ़े 4 मिनट का वीडियो पूरा सच नहीं है। उन्होंने कहा कि घटनाक्रम का पूरा वीडियो 50 मिनट का है। टीआई ने कहा कि तेज आवाज में डीजे बचाने की शिकायत पर जब सतेन्द्र द्विवेदी और प्रतीक पांडेय ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरु कर दी। जिससे उन्हें चोंट भी आई हैं। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो से इस घटना के अंश हटा दिए गए हैं।
इनका कहना है—
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। मामले की जांच करा कर दोषियों को दंडित किया जाएगा।
डा.रविंद्र वर्मा,एसपी सीधी