
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त दयाकिशन शर्मा ने आज अभी सुबह मे “स्वच्छता सर्वेक्षण- 2025” के मद्देनजर अंतरराज्यीय बस स्टैंड बैढ़न थाना रोड की तरफ साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया। जहां देखा गया कि अंतरराज्यीय बस स्टैंड प्रतीक्षालय के ऊपर कुछ हिस्सा जर्जर छत है। सरिया वगैरह दिख रहा है और वही छत से पानी टपक रहा है और छत पर पीपल के पेड़ व घास फूस जमे हैं। वार्ड के उपयंत्री को सख्त निर्देश दिया कि तीन से सात दिवस के अंदर साफ सफाई और मरम्मत कार्य करावे नहीं तो लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही होगी । मौके पर उपायुक्त आरपी बैस, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सीटाडेल कंपनी के संचालक रावेन्द्र सिंह, उपयंत्री खत्री व स्वच्छता की टीम मौजूद रही।