
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। कोल ब्लॉक से प्रभावित ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सूचना के अनुसार शनिवार को छतैनी तालाब बंधा में जल सत्याग्रह किया। इस आंदोलन में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस की महासचिव एवं संभागीय प्रभारी कविता पांडेय, पूर्व मंत्री वंशमणि प्रसाद वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेंद्र द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष सविता सिंह, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पाठक, कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य समाजसेवी घनश्याम पाठक, अजा प्रकोष्ठ की महासचिव व्हेमलता डहरिया, सरपंच पचौर मुन्नीलाल कोल, पूर्व सरपंच श्याम कार्तिक दुबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विपिन तिवारी, उपेंद्र दुबे कांग्रेस नेता, रणबहादुर सिंह, गंगा प्रसाद मुखिया, जगदेव सिंह मुखिया, धर्मजीत सिंह, रामउजागिर, मटुकलाल, उपसरपंच रामगोपाल वैश्य, वरिष्ठ नागरिक गोमती प्रसाद पांडेय, बुद्धिसेन पनिका, सुखेन्द्र गुर्जर, गौतम वैश्य, अरविंद तिवारी, कमला प्रसाद वैश्य, रघुनाथ वैश्य, मुन्नालाल गुर्जर, रामरक्षा पनिका, रामसुभग वैश्य, राघवेंद्र गुर्जर, अकलेंद्र गुर्जर, रामप्रताप बैगा, राम सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा जलसत्याग्रह किया गया। तालाब में खड़े होकर अपने अधिकार के लिए अंतिम दम तक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। साथ ही कंपनी भगाओ बंधा बचाओ का नारा भी लगाया गया।
कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा गया मांग पत्र—
मंगलवार को बैठक कर सभी बिंदुओं पर विचार कर आश्वासन कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार बरगवां नागेश पनिका द्वारा दिया गया। इस दौरान उन्हें 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर प्रशासन को 28 तक पूरा करने का समय दिया गया। मांग न पूरी होने पर 28 फरवरी को विस्थापितों द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। इस कार्यक्रम के बाद विस्थापितों द्वारा सुहिरा और अमिलिया में कोल वाहन से कुचलकर मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।।