
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है। गोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण बीते दिवस भोपाल से आये पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में उत्कृष्ट विद्यालय वैढ़न में हुआ। सुरक्षाकर्मी की उपस्थिति में 6 रूटों पर स्थित सभी थाना व पुलिस चौकियों में गोपनीय सामग्री से भरे बक्सों को सुरक्षित पहुंचाया गया। पहली बस चितरंगी रूट की भेजी गई। वहीं रात साढ़े 9 बजे वैढ़न रूट की बस को रवाना किया गया। सहायक संचालक शिक्षा कविता त्रिपाठी ने बताया कि इस बार भोपाल से परीक्षा की गोपनीय सामग्री ले जाने के लिए शील्ड बक्शे आये थे। सुबह समय से 43 परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष दो भृत्यों के साथ पहुंच गये थे। पर्यवेक्षकों के निर्देशन में परीक्षा सामग्री का वितरित किया गया। सबसे पहले चितरंगी रूट पर पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों की सामग्री भेजी गई और सबसे अंत में वैढ़न की बस रवाना की गई। इस दौरान चार एक की पुलिस गार्ड मौजूद रही ताकि गोपनीयता भंग न होने पाये। गोपनीय सामग्री वितरण के दौरान डीईओ एसबी सिंह, सहायक संचालक कविता त्रिपाठी, बीईओ, उत्कृष्ट विद्यालय वैढ़न प्राचार्य पीएन दुबे के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। देवसर रूट पर 8 परीक्षा केंद्र स्थित हैं। शाउमावि कन्या देवसर, बालक देवसर, कर्थुआ, मॉडल देवसर की सामग्री जियावन थाने में रखवाई गई है, जबकि शाउमावि बरगवां व खरकटा का थाना बरगवां में, शाउमावि गन्नई, तिनगुड़ी का चौकी तिनगुड़ी में, शाउमावि गड़हरा व खुटार का पुलिस चौकी खुटार में, शाउमावि रजमिलान का पुलिस चौकी बंधौरा में, शाउमावि माड़ा व कोयलखूंध का थाना माड़ा में, शाउमावि खनुआ व सरई का थाना सरई में, शाउमावि निवास व महुआगांव का चौकी निवास में, शाउमावि बरका की सामग्री पुलिस चौकी बरका में रखवाई गयी है। परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष थाना व पुलिस चौकी में जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं जाकर लाएंगे। उस गोपनीय सामग्री को कमेटी के समक्ष खोलने के समय वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष पुनः गोपनीय सामग्री को थाने में रखे बक्से में ले जाकर रखेंगे। शाउमावि जयंत की परीक्षा सामग्री जयंत चौकी में, शाउमावि पंजरेह, गोरबी कालरी, बगैया, कन्या पंजरेह व करैला का थाना मोरवा में, शाउमावि उत्कृष्ट चितरंगी, कन्या चितरंगी, शाहा सरिया, शाउमावि धरौली व हाईस्कूल झगरौंहा का थाना चितरंगी में, शाउमावि लमसरई, मोहरिया का थाना गढ़वा में, शाउमावि नौड़िहवा खैडार का पुलिस चौकी नौड़िहवा में, शाउमावि बगदरा की सामग्री चौकी बगदरा में, शाउमावि विंध्यनगर को थाना विंध्यनगर में, शाउमावि बालक वैढ़न, शाउमावि हिर्रवाह, कन्या वैढ़न कचनी का कोतवाली वैढ़न में व शाउमावि चरगोड़ा व शाउमावि तियरा का पुलिस चौकी सासन में गोपनीय सामग्री रखी गई है।