
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले में गुरू शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है। बैढ़न स्थित प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में एक छात्र ने अंग्रेजी के प्रोफेसर के साथ मारपीट की है। प्रोफेसर नितेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्होंने एक छात्र को बिना ड्रेस के कॉलेज में प्रवेश करने पर टोका था। शाम करीब 6 बजे प्राचार्य एमयू सिद्दीकी ने प्रोफेसर को अपने कक्ष में बुलाया वहां छात्र नेता अरुणेंद्र पांडे और निखिल वर्मा ने प्रोफेसर के साथ मारपीट की। इस घटना में प्रोफेसर के हाथ में चोट आई है। घटना के 24 घंटे बाद भी बैढ़न थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। विरोध में प्रोफेसर और उनके साथी शनिवार को कॉलेज से एसपी कार्यालय तक रैली लेकर पहुंचे। कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. विभा सिंह ने कहा कि अब कॉलेज में डर का माहौल है।।